छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बस्तर जिला एन एम डी सी स्लरी पाइपलाइन परियोजना प्रभावित आदिवासी परिवारों का न्याय संगत पूर्णवास की मांग पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग जगदलपुर जिला बस्तर को ज्ञापन सौंपा


छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बस्तर जिला एन एम डी सी स्लरी पाइपलाइन परियोजना प्रभावित आदिवासी परिवारों का न्याय संगत पूर्णवास की मांग पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग जगदलपुर जिला बस्तर को ज्ञापन प्रेषित की गई ग्राम तेली मारेगा से आडावाल बायपास सड़क किनारे एन एम डी सी स्लरी पाइप लाइन बिछाने का कार्य ग्राम सभाओं के सहमति बिना की जा रही है इस विषय पर समाज संगठन के पहल पर दिनांक 30 दिसंबर 2021 को पाइपलाइन से प्रभावित आदिवासी गरीब परिवारों की बेदखली विरुद्ध ज्ञापन के साथ मांननिय संभाआयुक्त बस्तर से भेंट कर समुचित पुनर्वास मुआवजा की मांग की गई थी राजस्व अमला सर्वे में चिन्हाकित 25 प्रभावित परिवार के मकान सूची अवलोकन पर मौके स्थल में अनदेखी के निम्न पक्षपात आपत्तिजनक तथ्य सामने आए हैं प्रभावित परिवार का मकान जिसे सूची में सम्मिलित नहीं की गई है श्री मानसिंह पिता सोनू जाति माडिया बुंरगपाल ग्राम पंचायत मुरमगुडा पारा श्री केशव नाम पिता चमरा नाग जाति ध्रुरवा ग्राम पंडरीपानी पंचायत नागर जोड़ी पारा श्री नानी पिता हिरमा जाती माडिया ग्राम पडरीपानी नागरजोड़ी पारा श्री ज्ञानी कश्यप पिता बुधू जाती माडिया ग्राम तूसेल पंचायत कोरपाल श्री दशरत बघेल पिता धनसिंह बघेल जाति मूरिया ग्राम पंचायत तूसेल का है सूची में श्री सुकटा पिता बोडोडी जाति माडिया ग्राम पंचायत तुसेल कोरपाल में स्वयं निजी भूमि खसरा नंबर 65/ 1 की रकबा पर काबिज है और इसी रकबा से ही ज्ञानी कश्यप मकान दुकान के साथ का बीज है जिसे शासकीय भूमि बताया गया है ग्राम पंचायत बुरंगपाल सीमा के बाद पाइपलाइन को यथा स्थान दाएं से बाएं सड़क पार न कराकर ग्राम पंचायत पंडरीपानी नगर जोड़ी भूमि खसरा नंबर 1319 खातेदार को लाभ पहुंचाया गया है उक्त खसरा पर स्थाई निर्माण भी बाईपास अधिग्रहण के अंदर की गई है यहां अमीर गरीब का अंतर स्पष्ट दिखाई दे रहा है विभाग का प्रभावित तैयार सूची अनु. क्रमांक 25 वीरलेख बघेल पिता दीनबंधु बघेल जो बिलोरी पंचायत का सरपंच है वन विभाग का सागौन प्लांटेशन आरक्षित क्षेत्र में समक्ष होते हुए कब्जा किया है जिसे विलोपित कर मुआवजा पात्रता से बाहर रखा जावे अतः आपसे आग्रह है कि व्यक्तिगत संज्ञान में लेकर गरीब आदिवासी पीड़ित शोषित परिवारों को बेदखली पूणर्वास नीति का लाभ पहुंचाने का कष्ट करे। मांग को लेकर बस्तर जिला छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला बस्तर ने ज्ञापन के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जगदलपुर जिला बस्तर प्रतिलिपि कलेक्टर बस्तर के माध्यम जिला कार्यालय राजस्व शाखा के माध्यम से मांग पत्र प्रेषित कि है।

*
नीलकुमार बघेल*
जिला सचिव
बस्तर

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button