लोधी पेट्रोलियम में पेट्रोल , डीजल की खरीदी पर बड़े ऑफर्स… अभी पहुंचे

लोधी पेट्रोलियम में ऑनलाइन पेमेंट से 500 के फियूल की खरीदारी पर मिलेगा 25 का अतिरिक्त फियूल

500 से अधिक की खरीदारी पर 0.74% फियूल अतिरिक्त
डोंगरगढ़ – लोधी पेट्रोलियम के संचालक विष्णु लोधी ने कहा देश में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे समय में आपके लिए लोधी पेट्रोलियम डोगरगढ़ में एक राहत की खबर है। अगर आप लोधी पेट्रोलियम डोगरगढ़ ,( डिलर – भारत पेट्रोलियम) के पेट्रोल पंप से ऑनलाइन पेमेंट से फियूल , पेट्रोल, डीजल खरीदते हैं तो आपको ufilll “more for sure” के अंतर्गत 500 रुपये की खरीदी पर 4.25% एक्स्ट्रा फ्यूल 25 रूपये का अतिरिक्त फियूल मिलेगा । 500 से अधिक की खरीदी 0.74% , जैसे उदाहरण के लिए 750 की खरीदारी करते हैं तो 0.74% के हिसाब से आपको 756 रूपये का फियूल अतिरिक्त मिलेगा।
आगे विष्णु लोधी ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि जल्दी पहुंचे और लोधी पेट्रोलियम में पेट्रोल , डीजल की खरीदी पर बड़े ऑफर्स… का लाभ , अभी लेने , अभी पहुंचे।
विष्णु लोधी
संचालक
लोधी पेट्रोलियम
डोंगरगढ़
मान सिंग वर्मा ——–