ग्रामीणों ने किया चक्का जाम


डोंगरगांव। एशियन डेवलपमेंट बैंक से बनने वाली डोगरगांव से जेवरतला रोड पर स्थित नादिया ग्रामवासियों ने रोड पर आए दिन हो रहे हादसों एवं कंपनी के लापरवाही से आक्रोशित होकर रात्रि में वाहनों का चक्का जाम कर दिया। आक्रोशित ग्राम वासियों ने सिर्फ और सिर्फ रोड बनाने वाली सभी गाड़ियों को रोक कर रख दिया था जबकि अन्य वाहनों को उन्होंने नहीं रोका वह बेरोकटोक उन्हें जाने दिया जबकि ड्राइवरों के कहने के बाद भी कंपनी की गाड़ी को चक्का जाम कर रोक दिया गया। मौके पर एक इंचार्ज ने जाकर ग्राम वासियों को समझाया और उन्हें शांत करा कर 4 दिनों में कार्य को पूर्ण करने की सांत्वना दी। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर बन रहे पुल इत्यादि के पास कोई भी सूचना पट्टी का व बैरिकेट्स सही से नहीं लगाए गए हैं जिससे हादसा होना सामान्य बात हो गई है वही रोड जगह जगह से जिससे गाड़ियों के फंसने जैसी घटनाएं भी होने लगी है इन सब से आक्रोशित हो ग्राम वासियों ने कंपनी के जिम्मेदार व्यक्तियों के सामने अपनी मांगे रखी है की कार्य में प्रगति लाएं एवं दुर्घटना ना हो ऐसी व्यवस्था की जाए।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—–