राजा दिग्विजय दास वैष्णव की पुण्य तिथि मनाई गई

डोंगरगांव :राजनांदगांव के दानवीर राजा स्वर्गीय महंत दिग्विजय दास की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा, युवा प्रकोष्ठ के द्वारा श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन किया गया । युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रतुल कुमार वैष्णव एवं जिलाध्यक्ष विवेक वैष्णव के आमंत्रण पर वैष्णव समाज के अलावा नगर के सर्व समाज के गणमान्य नागरिक दिग्विजय महाविद्यालय स्थित राजा साहब की प्रतिमा के समक्ष सुबह 11 बजे एकत्रित हुए । राजा साहब की प्रतिमा के पूजन अर्चन पश्चात सभी के द्वारा माल्यार्पण किया गया । छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रतुल कुमार वैष्णव ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि स्वर्गीय राजा महंत दिग्विजय दास एवं उनके पूर्ववर्ती राजाओं महंत सर्वेश्वर दास, महंत बलराम दास एवं महंत घासीदास की दूरदर्शिता, त्याग एवं दानशीलता के कारण राजनांदगांव सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ लाभान्वित हुआ है । रायपुर मे महंत घासीदास संग्रहालय की स्थापना , छत्तीसगढ़ में रेललाइन हेतु पहल, बी एन सी मिल की स्थापना, नलघर का निर्माण, एवं अंत मे अपनी विशाल सम्पत्ति को जनकल्याण हेतु राजगामी सम्पदा न्यास के रूप में जनता को अर्पित करने जैसे अद्वितीय कार्यों के कारण ये सभी व्यक्तित्व राजनांदगांव सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ की जनता जे लिए पूज्यनीय हैं । दिग्विजय दास जी की कृतज्ञता का ऋण चुकाना अभी शेष है ।
जिलाध्यक्ष विवेक वैष्णव ने कहा कि राजासाहब सर्वसमाज के पूज्यनीय हैं, हम उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने यहां एकत्रित हुए हैं यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है ।
इस अवसर पर, जिला महासचिव ढालेश वैष्णव, प्रदेश सलाहकार देव कुमार निर्माणी, मण्डलेश्वर अनूप दास वैष्णव, संदीप वैष्णव, गोपाल दास जी वैष्णव, रूबी गरचा, महेन्द्र जंघेल,चिन्टू सोनकर , आदित्य पराते, शाकेत वैष्णव, भरत भूषण वैष्णव कमलेश प्रजापति आदि उपस्थित थे
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—-