एनएच की जमीन पर खेल, जांच हुई तो ये सारे डकैत जायेंगे जेल

0 सरकारी जमीन की बंदरबांट पर भाजपा का बघेल सरकार पर सीधा हमला
0 यह माफिया और सरकारी तंत्र की मिलीभगत का नमूना है- विष्णुदेव साय
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूमाफिया और सरकारी तंत्र की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने भूपेश बघेल सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि बस्तर मुख्यालय जगदलपुर शहर से लगी करोड़ों की जमीन किसी न किसी के नाम करके सरकारी जमीन की डकैती करने के इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आई तो ये सब के सब जेल जायेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि भाजपा राज के साथ माफिया राज का अंत होने का दावा करने वाले कांग्रेसी अब बताएं कि क्या भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में एनएच की सरकारी जमीन दूसरे लोगों के नाम चढ़ा दी गई और यह गोरखधंधा पूरे छत्तीसगढ़ में चल रहा है! उन्होंने कहा कि जनता को सब्जबाग दिखाकर छलकपट से सत्ता में आने के फौरन बाद से ही पूरे प्रदेश को चारागाह समझकर हर तरह के माफिया गिरोह के पालक बनकर राज्य की सम्पदा को चरवा रहे, लुटवा रहे कांग्रेसी यह जान लें कि उनकी सफेदपोश लूट, चोरी, डकैती को जनता तीन साल से भोग रही है और बाकी बचे दो साल के लिए एक एक दिन गिन रही है। बोरिया बिस्तर बांध लें और छत्तीसगढ़ विरोधी, छत्तीसगढ़िया जनता के हितों की बलि चढ़ाने जैसे दुष्कर्मों का दंड भुगतने तैयार रहें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बस्तर में सरकारी जमीन दूसरों के नाम पर दर्ज करने के मामले में कहा है कि यह कैसे सम्भव है कि पटवारी के प्रतिवेदन पर तहसीलदार आंख मूंदकर सरकारी जमीन किसी के भी नाम चढ़ा दे, पटवारी सरकारी दस्तावेज लेकर फरार हो जाय! भूपेश हैं तो भरोसा है! यह सब उनके रहते सम्भव है। जनता जान चुकी है कि ये छत्तीसगढ़ की जमीन बेचने खाने के लिए ही झूठ बोल बोलकर सत्ता में आये हैं और दो साल तक अभी इनकी लूटमार का एकसूत्रीय कार्यक्रम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गोलमाल का मोहरा निलम्बित हो गया, सारा मामला सामने आ गया लेकिन तीन माह बाद भी रपट दर्ज नहीं कराई गई। इससे साफ है कि असल खिलाड़ी कौन है। निलंबित पटवारी की कारस्तानी की रपट दर्ज न कराने के पीछे का खेल यही हो सकता है कि मामला रफा दफा कर दिया जाय और जिनके निर्देशन मार्गदर्शन में यह चोरी चल रही है, उन पर आंच न आये।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को लूटने वाले गिरोह की अब खैर नहीं। जनता अपने स्तर पर रोजनामचा लिख रही है और भाजपा का एक एक कार्यकर्ता जनता के हितों का चौकीदार बनकर इन चोरों का हिसाब किताब पता कर रहा है। लूटखसोट में शामिल नौकरशाहों को भी यह समझ लेना चाहिए कि इनका तो जो होगा, वह होगा ही, मौसेरे भाई भी बच नहीं पाएंगे।
सभार

चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button