नगर सरकार ने जनता से किए गए वायदे पूर्ण नहीं किए शहर की जनता निराश:-सुभाष पाण्डेय*

रायगढ़:-नगर निगम के पूर्व सभापति व भाजपा के वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय ने नगर निगम के नगर सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर रायगढ़ की जनता को निराश किया, नगर सरकार ने विगत दो वर्षो में केंद्र सरकार के पुर्व स्वीकृत कार्य कार्य में प्रमुख प्रधानमंत्री आवास योजना ,अमृत मिशन जल योजना, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना में आवंटित राशि के पश्चात भी समयावधि में कार्य को पूर्ण नहीं किया नगर निगम के वर्तमान महापौर सभापति एवं एमआईसी सदस्य तथा विधायक के मध्य आपसी गुटबाजी के कारण रायगढ़ शहर का विकास प्रभावित हुआ है शहर की सड़कों की हालत अत्यंत ही जंजर अवस्था में जर्जर अवस्था में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है सरकार के द्वारा स्वीकृत किए गए संजय कांप्लेक्स के पुननिर्माण की योजना में स्वीकृत पंद्रह करोड़ रुपए की राशि का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सीटी स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र की स्थापना स्थल चयन के कारण अपूर्ण रहा तथा उक्त योजना राज्य सरकार के पास वापस प्रेषित किया गया जिससे नगर के गरीब व मध्यम वर्गो को स्वास्थ्य परीक्षण , रक्त जॉच,किडनी जॉच,सोनोग्राफी,जैसे अनेक परीक्षणों से वंचित होना पड़ा,मुख्यमंत्री द्वारा घोषित तालाब सुंदरीकरण की राशि का समुचित उपयोग नहीं किया गया,स्वच्छता अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए सफाई अभियान प्रारंभ किया गया तथा उसे नियमित रुपं से प्रारंभ ना कर समाप्त कर दिया गया जिससे डेंगू जैसे अनेक बीमारियां शहर के मध्य में फेल रखी है,पूर्व सभापति सुभाष पाण्डेय ने राज्य सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर एवम नगर सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर कांग्रेस के द्वारा किए गए घोषणा पत्र में वायदे पूर्ण नहींकिए जाने का आरोप लगाया ,वृद्धा पेंशन,सुखद सहारा,तथा निशक्त जनों की पेंशन की राशि वृद्धि नही की गई नगर के भूमिहीनों को नजूल पट्टा का वितरण नही किया गया है ट्रांसपोर्ट नगर की स्थिति अत्यंत ही गंभीर है,जनता से किए गए वादों को पूर्ण करने में दोनो सरकारें असफल रही है !