नाबालिक हुई हवस का शिकार
शादी का प्रलोभन देकर कर रहा था दैहिक शोषण

थान नगरनार चौकी बकावंड
ग्राम पंचायत राजनगर पनारा पारा निवासी उपेन्द्र पटेल 20 वर्षीय जाति पनारा पिता परमानंद पटेल राजनगर
उपेद्र पटेल के द्वारा कई महीनों से
पीड़िता रुबी गोयल को शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण करता रहाकुमारी रूबी गोयल नौवीं कक्षा की छात्रा थी जिसे उपेंद्र
ने शादी का प्रलोभन देकर कई महीनों से अपने साथ रखा था
लगातार कई महीनों से शारीरिक संबंध करता रहा
अब ग्रामीण अंचलों में भी इस तरह की घटनाएं देखने को यह सुनने को मिल रही है प्रलोभन के
मोह जाल मैं फंस कर लड़कियां
क्यों इस तरह किसी वहशी दरिंदे के हवस का शिकार बन जाती हैं।
कहीं ना कहीं समाज में नैतिकता का पतन होते दिख रहा है और समाज में आपरध की
ग्राफ बढ़ती हुई नजर आ रही हैं कहीं ना कहीं लड़कियों को भी यह समझना पड़ेगा यह हमारा अच्छा और बुरा क्या में है।
लड़कों के साथ रहना और घूमना कोई बुरी बात नहीं है पर अपने मर्यादा को बचाए रखना यह आज बहुत बड़ी बात है कुछ लोग इस तरह से लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनका शोषण कर लेते हैं यह बहुत निंदनीय
है पीड़ित के परिजनों के द्वारा शिकायत दर्ज करवाने पर चौकी प्रभारी बकावंड के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जांच कर आरोपी को अपराध क्रमांक 207/2021 धारा 366. 376 भा.द.वि पॉक्सो एक्ट की धारा 06 दर्ज के तहत गिरफ्तार कर न्याय रिमांड पर जेल भेजा गया
घटना चौंकाने वाली है पुराने साल की अंतिम दिनों का है जो एक नाबालिक लड़की की दैहिक शोषण का मामला है
