छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक-मोहला, जिला-राजनांदगांव ने छुरिया मंदिर प्रांगण में मनाया नववर्ष मिलन समारोह एवम जन्मदिन उत्सव कार्यक्रम

मोहला//- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई- मोहला, जिला राजनांदगांव के द्वारा माता छुरिया मंदिर प्रांगण में आज नववर्ष 2022 के शुभ अवसर पर फेडरेशन परिवार के सदस्यों द्वारा नववर्ष मिलन समारोह एवम प्रांतीय महासचिव- श्रीमती प्रेमलता शर्मा के जन्मदिवस पर केक काटकर खुशी मनाया गया।

नववर्ष मिलन समारोह 2022 के अवसर पर फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष- शंकर साहू ने कहा की हमारा आंदोलन अभी स्थगित हुआ है, समाप्त नहीं, हमारी 01 सूत्रीय मांग “वेतन विसंगति दूर करने” हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री- भूपेश बघेल जी दृढ़संकल्पित है। छत्तीसगढ़ की राजधानी- रायपुर में फेडरेशन के द्वारा 18 दिनों तक किये गए अनिश्चित कालीन ऐतिहासिक आंदोलन से पूरी सरकार हिल गई थी, तभी इतिहास में पहली बार किसी भी शिक्षक आंदोलन के दौरान किसी संगठन के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री द्वारा वार्ता हेतु बुलाया गया और मुख्यमंत्री जी द्वारा कहा गया कि आप बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दो और आप भी हमारे बच्चे हो और आने वाले समय मे प्राथमिकता के तहत “वेतन विसंगति दूर करने” का वादा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल को दिया गया। हमारी एकता ऐसी बनी रहे, “भूपेश है तो भरोसा है।” निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षकों की “वेतन विसंगति दूर करने” हेतु न्याय होगा। *2022 नववर्ष मिलन समारोह व जन्मदिन समारोह में प्रमुख रूप से प्रांतीय महासचिव- श्रीमती प्रेमलता शर्मा, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष- शंकर साहू ,ब्लाक अध्यक्ष- सुनील शर्मा,ब्लाक उपाध्यक्ष- श्रवण कुमार डहरे, ब्लाक सचिव- मक्खन साहू, अश्वनी देशलहरे संकुल अध्यक्ष,युगल किशोर सिन्हा, लेखराम साहू संकुल अध्यक्ष, भूपेंद्र भारद्वाज ब्लॉक महामंत्री, श्रीमती किरण बाला लाटिया पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मोहला, श्रीमती असरानी देशमुख जिला महासचिव,श्रीमती प्रमिला सिन्हा, श्रीमती अमित्रा हिडामे जिला संगठन मंत्री, श्रीमती सावित्री मरकाम आदि सदस्य उपस्थित रहे।*

उपरोक्त जानकारी मीडिया में मक्खन साहू ब्लॉक सचिव- मोहला, जिला-राजनांदगांव ने दी है।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button