**प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज का नया प्रदेश कार्यालय का रायपुर में हुआ शुभारंभ* प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में भूषण जांगडे व टोडर ने फीता काटा।


खरोरा- प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज का नया प्रदेश कार्यालय का‌‌ शुभारंभ 27 दिसम्बर को गुरु पर्व के अवसर पर न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा गुरु घासीदास जी के छाया चित्र पर पुजा अर्चना व मंगल आरती कर गया तत्पश्चात पूर्व सांसद भूषण लाल जांगड़े एवं संस्थापक सदस्य एन आर टोडर ने फीता काट कर नवीन कार्यालय का‌‌ शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एल एल‌ कोशले ने प्रगतिशील छग सतनामी समाज संगठन के स्थापना से लेकर आज तक की रचनात्मक गतिविधियों एवं समाज द्वारा मिल रहें सकारात्मक सहयोग से समाज में बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने की‌ जानकारी देते हुए कहा कि हम आज प्रदेश के अंतिम छोर तक समाज को संगठित करने में कामयाब हुए हैं। छ. ग. प्रदेश की रायपुर राजधानी सहित प्रदेश के अनेकों जिले में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का अपना स्वयं का कार्यालय एवं भवन है। समाज के जिला एवं ब्लाक मुख्यालय में जहां भवन नहीं वहां समाज को माननीय डॉ. शिवकुमार डहरिया जी नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री के माध्यम से स्वीकृति प्रदान किया जा रहा है। जो काबिले तारीफ है इसके लिए हम माननीय मंत्री जी को धन्यवाद देते हैं।हमारा प्रयास है कि राजधानी रायपुर में स्थाई रूप से प्रगतिशील छग सतनामी समाज का सुविधा युक्त कार्यालय बने।हम इस दिशा में प्रयासरत हैं।हमारा लक्ष्य है कि आपसी भाईचारे एवं समन्वय स्थापित कर समाज में सामाजिक आर्थिक एवं राजनैतिक परिवर्तन लाने कि दिशा में काम करें।अभी तक सतनाम धर्मशाला गिरौदपुरी धाम मड़वा सहित सभी गतिविधियों में संस्थापक सदस्यों एवं समाज द्वारा मिलें सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए नवीन कार्यालय शुभारंभ एवं गुरु पर्व की बधाई दिए। कार्यक्रम को राज्य सभा सांसद भूषण लाल जांगड़े,एस आर बांधे, टी आर कोसरिया,आर पी भतपहरी,के के खेलवार ने भी संबोधित किया तथा सभी वक्ताओं ने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन की गतिविधियों की सराहना करते हुए नये ऊर्जा के साथ कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बंजारे ने एवं आभार प्रदर्शन प्रदेश सहसचिव विनोद भारती ने किया। प्रदेश महासचिव आर पी भतपहरी जी ने सभी अतिथियों को सतनाम संदेश पत्रिका एवं प्रगतिशील का टैग लगा हुआ पेन भेंट किया। प्रगतिशील छग सतनामी समाज के नवीन कार्यालय शुभारंभ अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष एल एल‌ कोशले, भूषण जांगडे,एस आर बांधे,आर पी भतपहरी, श्याम टांडे,के खेलवार,टी आर कोसरिया, कुर्रे साहब, सुभाष कोसरे, अश्वनी बबलू त्रिवेन्द्र, विनोद भारती, विजय कुर्रे,मनोज बंजारे, जितेंद्र आजाद,‌विजय डहरिया,मानसिंग राय,ओमेश्वरी बारले,डाली टण्डन, ईश्वर जोगेलकर, विकास बंदे, कृष्णा जांगडे, रवि डण्डो गुलशन कुमार गायकवाड़ सहित प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी, आजीवन सदस्यगण,युवा व महिला प्रकोष्ठ के सदस्य गण उपस्थित थे।उक्त जानकारी भोजराम मनहरे प्रदेश सह सचिव युवा प्रकोष्ठ ने दी है।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button