तुम अय्याशी करो और मैं देखती रहूं विभा सिंह ——

खैरागढ़ विधायक स्वर्गीय देवव्रत सिंह की संदिग्ध मौत कहीं संपत्ति अय्याशी सामाजिक लोक लाज तो नहीं एक ऑडियो क्लिप वायरल ने महल की राजनीति को सार्वजनिक कर
राजनांदगांव खेरागढ़ चीफ छत्तीसगढ़
खैरागढ़ राजनांदगांव जिले की इस साल की 20 21 की सबसे बड़ी झटका देने वाली खबर दीपावली के 1 दिन पूर्व पांच बार के विधायक एक बार सांसद अविभाजित मध्यप्रदेश के युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष खेरागढ़ की वर्तमान राजा देवव्रत सिंह की मौत ने सब को हिला कर रख दिया सभी अपने-अपने तर्क वितर्क दे रहे थे तभी 25 दिसंबर सोशल मीडिया पर देवव्रत से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक हो गया जिसमें स्पष्ट हो गया वह अपनी दूसरी पत्नी श्रीमती विभा सिंह के इमोशनल अत्याचार से परेशान था यही कारण है कि अत्यधिक डिप्रेशन होने की वजह से संदिग्ध मौत हार्ट अटैक जैसा कि बताया जा रहा है लेकिन पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनकी मौत के बाद उनका चेहरा काला पड़ गया था

जबकि देवव्रत सिंह और वर्तमान पत्नी विभा सिंह का ऑडियो क्लिप इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमें विभासिंह एक फ्लैट की डिमांड देवव्रत सिंह से कर रही है और कह रही है तुम अय्याशी करो और मैं देखती रहूं इसी तरह इसी क्लिप में उन्होंने अपनी शादी को डीलिंग बताया श्री सिंह ने भी इस पर हामी भरी और कहा कि गठबंधन के हिसाब से अब हर वादा पूरा कर रहे हैं लेकिन विभा सिंह के अत्यधिक महत्वाकांक्षी मैं देवव्रत से उनकी प्रॉपर्टी अपने नाम में कराने की जिद पर अड़ी रही बताया जाता है कि देवव्रत के सामने ही विभा सिंह उल जलूल हरकत करने लगी इन सब बातों से श्री सिंह को अंदर से हिला डाला था वह टूट चुका था हालांकि वह बहुत परिपक्व इंसान था अपनी पहली पत्नी पद्मावती से तलाक होने के बाद देवव्रत सिंह ने विभा सिंह से शादी किया देवव्रत का आरोप था उसकी दूसरी पत्नी ने अपनी शादी व बच्चे होने की बात छुपाई फिर भी उसने उसे स्वीकार किया शुरुआती छह माह ठीक-ठाक चल रहा था तभी वह विवाद करके लखनऊ चली गई उसे मनाने वह भी गया वापस आई इसके बाद उसके नखरे बढ़ते गए कभी बिटिया की पढ़ाई तो कभी बीमारी का बहाना इस तरह उसने देवव्रत से करोड़ों रुपए ले लिए उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ कुंडू से बाहुबली दबंग विधायक राजकुमार उर्फ राजा भैया की फैमिली से है विभा सिंह बताया जाता है कि राजा भैया के लोग इस पूरे मामले पर नजर रख रहे थे कहीं ऐसा तो नहीं कि श्री सिंह इसी कारण और ज्यादा डिप्रेशन में थे ऑडियो क्लिप में भी विवाह सिंह देवव्रत सिंह को धमकी देते फिर रही है तेरी औकात क्या है कोरोना कॉल मी मैंने तुम्हारी जान बचाई इस बीच श्री सिंह कोरोनावायरस अज्ञातवास पर थे देवराज सिंह का आरोप है कि इस बीच विभा सिंह ले उसके सोने चांदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करवा दिए क्योंकि एक चाबी उनके पास थी दूसरी चाबी उनकी पत्नी विभा सिंह के पास थी इस ऑडियो में विभा सिंह आने वाले समय में तुम्हारी इससे भी बुरी गति होगी ऐसा धमकी दे रही है वहीं दूसरी ओर रविवार को स्वर्गीय देवव्रत सिंह के बेटे युवराज आर्यव्रत और बेटी राजकुमारी शताक्षी सिंह ने संयुक्त रुप से वीडियो जारी कर कहा कि इस मामले से काफी डरे हुए हैं उन्होंने कहा कि विभा सिंह की हरकतों से मानसिक रूप से परेशान है हमारी सगी मां यानी कि पद्मावती सिंह हमारे साथ खड़ी हुई है जबकि उनके खिलाफ भी बहुत सारी अफवाह फैलाई जा रही है सौतेली मा मतलब की विभा सिंह के द्वारा वह दुनिया को बताती है कि वह उनकी मां है लेकिन दूसरी ओर वह हमें टॉर्चर करती है ताकि हम टूट कर उनके सामने झुके हमारी गाड़ी की चाबी तक जप्त कर ली गई है जबरदस्ती ऑफिस में ताला लगा दिया गया है वह 2 दिन तक लगातार ऐसा ही कर रही है वह दुनिया के सामने और हमारे सामने कुछ और बनती है पाठकों को याद होगा एक दशक पहले सलमान खान की फिल्म आई थी फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके इस फिल्म में सलमान खान के बच्चे ना होने की वजह से बारवाला प्रीति जिंटा को कॉन्ट्रैक्ट में बच्चा पैदा करने के लिए रखा था और वह उसके पैसे से अय्याशी करती थी इस मामले में खैरागढ़ के पूर्व विधायक ने अपने बच्चों को मातृत्व सुख प्रदान करने के लिए विभा सिंह से शादी किया था उनकी गृहस्थ जीवन शुरुआती कुछ महीने ठीक रहे परंतु उसके बाद भूचाल आ गया कहते हैं जल जंगल और जोरू के विवाद में पूरी दुनिया में तबाही मचाई है कहते हैं नारी चाहे तो पृथ्वी पर स्वर्ग ला सकती है और चाहे तो महाभारत भी पूरी दुनिया में जितने भी हाईप्रोफाइल मामले हुए हैं अधिकतर मामले इसी तरह की ही है जो देवव्रत सिंह लोगों को संबल देता था वह खुद भी इस हमले को रोक नहीं पाया देवव्रत के बारे में कहा जाता है कि वह भविष्य की आकलन भी कर सकता है कई बार हुआ भी है पाठकों को याद होगा 2018 विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें टिकट नहीं मिलने की गुंजाइश थी उसे पहले से ही मालूम था और उन्होंने जनता कांग्रेस ज्वाइन कर अपनी बात सही साबित करवा दी राजनीति के माहिर खिलाड़ी ने कहीं दूसरी शादी करके अपने ही पैर पर तो कुल्हाड़ी नहीं मार ली आने वाले समय में कई अनुत्तरित सवालों का जवाब मिलेगा खैरागढ़ राजनांदगांव से हेमंत वर्मा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट