अज्ञात व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

करपावड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सान देवड़ा पखना
डोगरी के जंगल में फांसी लगाकर की खुदकुशी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उम्र 25 से 30 वर्षीय बताई जा रही है मृतक के शव के
पास एक साइकिल भी पाया गया है मृतक ने नीले रंग की टी-शर्ट व
लोहर पहन रखा है
आत्महत्या करने की कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है
ग्रामीणों के द्वारा दिनांक 23/12/2021 को अज्ञात व्यक्ति
ने फांसी लगाकर कि आत्महत्या करने की सूचना थाना करपावंड को दि गई पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के स्व को पंचनामा
कार्यवाही कर अज्ञात मृतक के
स्व को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव को महारानी अस्पताल में रखा गया है मृतक के परिजनों की तलाश पुलिस अभी तक कर रही है और आत्महत्या करने की कारणों को पता नहीं चल पाया है


पवन कुमार नाग की रिपोर्ट——