बसना ग्राम पंचायत बड़े साजापली ग्राम पंचायत में NSS कैम्प का आयोजन किया

बसना ग्राम पंचायत बड़े साजापली ग्राम पंचायत में NSS कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसकी मुख्य अतिथि महासमुंद जिला उद्यानिकी विभाग की सभापति श्रीमती नवीना अमृत जगत थी। उन्होंने इस कार्यक्रम में कमजोर तबके के बच्चों को स्वेटर, स्कूली बच्चों को पठन-पाठन सामग्री तथा वृद्ध पेंशनधारी महिलाओं को सारी का वितरण किया गया है। इस कार्यक्रम में भारी संख्या पर ग्रामीण एकत्रित हुए है। श्रीमती जगत के द्वारा इस प्रकार का कार्यक्रम लगातार गांव-गांव जाकर किया जा रहा है। जिससे ऐसा मालूम होता है मानो आने वाले विधानसभा चुनाव में श्रीमती नवीना अमृत जगत भी चुनाव मैदान में आ सकती है। क्योंकि इनके द्वारा आज कई महीनों से इस प्रकार का कार्यक्रम लगातार जारी है।

चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन