भैंसातरा की छात्राओं ने किया विद्यालय का नाम रोशन

राजनांदगांव. विकासखंड के संकुल भैसातरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसातरा की छात्रा टिकेश्वरि वर्मा जो की 12 वीं जीव विज्ञान की छात्रा है एवं वैशाली साहू जो कि कक्षा दसवीं की छात्रा है ने विकासखंड स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव में आयोजित थी इस प्रतियोगिता में दोनों ही बालिकाओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर पूरे संकुल का मान बढ़ाया है शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिव साहू समिति के सदस्यगन एवं संस्था के प्राचार्य घनश्याम मंडावी, व्याख्याता काजल किरण जैन एवं समस्त शिक्षकों ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त किया और इनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी