रासेयो ने दिये गुड टच बेड टच की जानकारी

डोंगरगांव :- शा.डॉ.बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर महाविधालय डोंगरगांव के प्राचार्य महोदया डॉ.बी एन मेश्राम के निर्देशन मे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.के आर ठाकुर के मार्गदर्शन एवं रासेयो के वरिष्ठ स्वयं सेवक अमित नांदेश्वर् के मार्गदर्शन मे रासेयो ब्लू ब्रिग्रेड के स्वयं सेवको द्वारा ग्राम दीवान झिटीया के शा.स्कूल मे जाकर स्कूली बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे मे विशेष जानकारी दिये उन्होंने बताया की किसी भी इंसानो के द्वारा किये गए टच के बारे मे जानकारी दिये बताया की गुड टच क्या होता है बैड टच क्या होता हैं साथ ही साथ उनसे सावधान रहने के लिए जागरूक किया इस जानकारी को बच्चो तक पहुचाया गया इस कार्यक्रम मे रासेयो के स्वयं सेवक उमाकांत दिनेश प्रशांत आदि उपस्थित थे
देवेन्द्र की रिपोर्ट डोंगर गांव——