जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का डोर टू डोर चुनाव प्रचार तेज

विष्णु लोधी का खैरागढ़ में लगातार दूसरा दिन धुंआधार प्रचार
विष्णु लोधी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के उम्मीदवारों के लिए मांगे आशिर्वाद
विष्णु लोधी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पक्ष में मतदान करने की अपील
राजनांदगांव/ खैरागढ़. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने वार्ड के कार्यकर्ताओं एवं प्रत्याशीयों के साथ वार्डो में बैठक ली, जिसमें प्रमुख रुप से वार्ड नंबर 2 मंशा राम वर्मा, वार्ड नंबर 3 रूपा सिंह, वार्ड नंबर 15 मिलाप कोटले, वार्ड नंबर 16 अनील देवांगन, वार्ड नंबर 17 शकुंतला सिंह, वार्ड नंबर 19 संत निषाद इन सभी वार्ड में चुनावी प्रचार को, लेकर उनके वार्डो में बैठक की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कार्यकर्ताओं को टोली बनाकर प्रचार-प्रसार तेज करने के निर्देश दिए। बैठक उपरांत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी अपने उम्मीदवारों के लिए वार्डों में घर घर जाकर आशीर्वाद मांगा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वही कार्यकर्ताओं ने भी अपने अपने वार्ड टोली बनाकर डोर टू डोर सभी वार्डों में घर घर जाकर चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी,कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल , कोषाध्यक्ष भगवती वर्मा, युवा लोकसभा अध्यक्ष अमर गोस्वामी, मंशाराम सिमकर, मुकेश गोस्वामी,चन्र्देश बघेल, विसराम वर्मा ,मिलाप कोटले,अनील देवांगन ,कली बंजारे , शांति , सकुतला सिंह, रूपा सिंह संत निषाद, राधाकृष्ण , आदि उपस्थित थे।
विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला राजनांदगांव




