छर्रापाली जलाशय के अन्तगर्त ग्राम सजापाली के चार कृषकों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली द्वारा मुआवजा वितरण किया गया


सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी सुश्री नम्रता जैन ने ग्राम साजापाली जलाशय के अंतर्गत जिन किसानों की भूमि अधिग्रहण किया गया था। उनके मुआवजे की राशि किसानों को प्रदान की गई है। इसी प्रकार से और भी किसानों को जो आज कई वर्षों से प्राप्त नहीं हो रहा है, उन किसानों को भी राशि अब मिलने की उम्मीद जाग चुकी है। आज इसी प्रकार से और भी लोगों के मुआवजे का प्रकरण आज तक निराकरण नहीं होने से किसानों को मायूसी छा चुकी थी। जो अब जाग चुकी है।
*चिराग की चिंगारी*

सरायपाली से बजरंगलाल सेन की खास रिपोर्ट….