पिकअप अनियन्त्रित होकर खंबे से टकराईं ???

रायगढ़ 9 दिसम्बर आज दोपहर के करीब एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन क्रमांक CG 13 AJ 5211 ने तेंदु डिपा वार्ड क्रमांक 38 में बिजली के खंबे को जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे आस पास के मुहल्ले के लोगों के घरों में बिजली के सभी उपकरणों को भारी नुकसान पहुँचा

दोपहर होने के कारण लोग अपने अपने घरों में मौजूद थे इस लिए किसी प्रकार की गम्भीर दुर्घटना नहीं हुई परंतु लोगों के काफी समान फ्रिज, कुलर ,टीवी और कई बिजली उपकरणों को भारी नुकसान पहुचा लोग अपने अपने घरों से निकल कर आते इसके पहले पिकअप चालक फरार हो गया था

इस दुर्घटना पिकअप वाहन किसी अर्चना ट्रेडर्स की बताई जा रही थी वाहन मालिक द्वारा नुकसान की भरपाई करने की बात कही जा रही है
समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की नुकसान की भरपाई नहीं की गई थी
सुदेश लाला की रिपोर्ट——




