भाजपा महामंत्री को हटाने जिला अध्यक्ष को दिया गया ज्ञापन

बसना- ग्राम बसना के ग्रामीणों ने एक आवेदन देकर भारतीय जनता पार्टी महासमुंद की जिलाध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष बसना को एक आवेदन देकर मांग की है कि वर्तमान भाजपा महामंत्री सरपंचपति जो वर्तमान में कई दिनों से टीवी चैनल, अखबार के साथ ही पोटल समाचारों में बनसूला ग्राम सुर्खियों में है। जिस सरपंचपति को महामंत्री पद से हटाने का निवेदन किया है क्योंकि वर्तमान सरपंचपति के द्वारा जिस प्रकार से फर्जी काम पंचायत राशि मे गड़बड़ी, लाखों की गड़बड़ी, बिना विकास कार्य कराए योजना की राशि को गबन करना ऐसे कई काले कारनामे इस सरपंचपति के द्वारा भ्रष्टाचार की खेती की गई है। जिस कारण ऐसे लोगो को एक राष्ट्रीय पार्टी में महामंत्री का पद पर बने रहना शोभा नहीं देता है। इसी कारण लोग कहते है कि भारतीय जनता पार्टी मंडल बसना महामंत्री एवं सरपंच पति की दबंगई से गांव में दहशत का माहौल बसना जनपद मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत बंसुला में सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि पर लगाने वाले आरोपों का दौर जारी है। लेकिन गांव के सरपंचपति द्वारा यह प्रचार कराया जा रहा है कि गाँव में हो रहे विकास कार्यों से प्रतिद्वंदी परेशान हैं और लगातार सरपंच के विरुद्ध शिकायत कर गाँव के माहौल ख़राब करने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि हकीकत यह है, कि सरपंचपति पूर्व में जनपद सदस्य थे। वर्तमान में मात्र पंच हैं।इसमें उनका कौन सा राजनीति कद बढ़ गया है कि ग्रामीण उनसे परेशान होंगे तथा सैकड़ों की तादात में ग्रामीण शिकायत कर रहे है। इससे ग्राम का माहौल क्या खराब हो रहा है। असलियत यह है कि सरपंच पति के द्वारा गांव में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है। कागजों पर कार्य दिखाकर शासन के पैसे को चूना लगाया जा रहा है और समाचार पत्रों एवं व्हाट्सएप ग्रुप में 70 साल के जो विकास नहीं हुआ है वह विकास मैं 2 साल में कर रहा हूँकह कर झूठा प्रचार किया जा रहा है सरपंचपति द्वारा गांव में कागजों में ही लाखों रुपए के विकास दिख रहे हैं। हकीकत में बनसुला ग्राम विकास से कोसों दूर है। गरीबों का आशियाना तोड़ना, शासकीय भूमि पर चावल वितरण हेतु मकान झूठ बोलकर बनाना ,अटल आवास को तोड़ना, तालाब मेड में अवैध रूप से सीसी रोड निर्माण कराना, निस्तारित तालाब पर नाली का पानी डालना, दबंगाई दिखाना और कहना कि मैं किसी भी अधिकारी से नहीं डरता, यदि किसी के पास अधिकारी का नंबर नहीं है, तो मेरे से ले जाओ जहां शिकायत करना है वहां शिकायत करो मैं बसना का भारतीय जनता पार्टी का महामंत्री मंडल हूँ कह कर अपना दबंगई रूप दिखाना और अटल आवास में रह रहे गरीब लोगों को रातों-रात डंडे एवं लाठी के दम पर अटल आवास से बाहर निकालना और छड़ सीमेंट से अपना घर बनाना तथा बेचना। गांव की युवा जब भ्रष्टाचार सीमा पार हुआ तो हिम्मत कर एसडीएम महोदय के पास शिकायत किए। जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे सरपंचपति गली गली बोलते फिर रहे हैं कि कोई अधिकारी मेरा कुछ नहीं कर सकता अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई? ऐसा बोलकर शिकायत कर्ताओं को धमकाया जा रहा है। झूठे मामलों में फसाया जा रहे हैं। सरपंचपति तथा भाजपा महामंत्री मंडल बसना जन्मजय साव की दबंगई अब अपने ग्राम पंचायत से बाहर निकल कर दूसरे ग्राम पंचायत में भी पहुंच गई है जिसकी शिकायत ग्राम पंचायतअरेकेल सरपंच एवं सचिव द्वारा जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 19 श्वेता अग्रवाल को लिखित में कहा गया है कि अरेकेल सीमा क्षेत्र में नया तालाब निर्माण बनसुला सरपंचपति द्वारा जबरदस्ती किया गया हमारे विरोध करने पर जो करना है कर लो ऐसा कहा गया अरेकेल सरपंच द्वारा दिए गए आवेदन को भी एसडीएम महोदय के पास शिकायत काफी में दी गई है। ग्राम पंचायत बनसुला के ग्रामवासी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल, के पास भी लिखित में शिकायत कर आवेदन किए हैं सैकड़ों ग्रामवासी हस्ताक्षर कर इसे भाजपा महामंत्री के पद से हटाने के लिए आवेदन दिया गया है
चिराग की चिंगारी
बजरंगलाल सैन



