जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने किया निर्वाचन अभिकर्ता एवं वार्ड प्राभारी की नियुक्ति

राजनांदगांव/खैरागढ़ – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने वार्डो में वार्ड प्राभारी नियुक्त करने के पूर्व खैरागढ़ पैलेस में खैरागढ़ शहर का बैठक लिए और चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाई गई एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अमित जोगी जी की अनुशंसा पर सर्वसम्मति से वार्डों में वार्ड प्राभारी एवं निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्ति की गई। निर्वाचन अभिकर्ता – श्री मनशा राम सिमकर,वार्ड प्राभारी – श्री सुरेन्द्र सिंह सेंगर, मनोज जैन वार्ड 17 उम्मीदवार शकुंतला सिंह, वार्ड प्राभारी – मुकेश गोस्वामी, सुनील यादव,वार्ड 3 उम्मीदवार रूपा सिंह,वार्ड प्राभारी – ईश्वरी वर्मा, पियूष दूबे वार्ड 2 उम्मीदवार मनशा राम वर्मा,वार्ड प्राभारी – ईश्वर यादव, चन्द्र भूषण यदू वार्ड 19 उम्मीदवार संत निषाद, वार्ड प्राभारी लक्ष्मन ढहरे,कली बंजारे वार्ड 15 उम्मीदवार मिलाप कोटले,वार्ड प्राभारी – राजेश सिंह, शिवानी सिंह, वार्ड 16 उम्मीदवार अनिल देवांगन । इस प्रकार से इन वार्डों में वार्ड प्राभारी की नियुक्त की गई।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी,विभा सिंह, नवीन अग्रवाल, भगवती वर्मा, मनशा राम सिमकर, विसराम वर्मा, मुकेश गोस्वामी, अनील यादव, ईश्वर यादव,आदी सभी प्राभारी, पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला राजनांदगांव




