ओमिक्रान वेरिएंट को लेकर एहतियात बरते सरकार- पीयूष दुबे

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सम्भागीय व जिला प्रवक्ता पीयूष दुबे ने ओमिक्रान वेरिएंट को लेकर सरकार को आगाह करते हुए कहा संभावित खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री मोर्चा संभाले और नई मुसीबत और चुनौती से मुकाबला करने के लिए युद्ध स्तर में तैयारी करें। छत्तीसगढ़ सरकार को देश की राजधानी दिल्ली, मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तरप्रदेश,राजस्थान की तर्ज पर ओमिक्रोन वायरस से मुकाबला करने के लिए अभी से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन युक्त बेड, आईसीयू बेड, अलग-अलग वार्ड, बच्चों और महिलाओं के लिए अलग अस्पताल बनाने से लेकर आवश्यक दवाइयों, पर्याप्त वेंटीलेटर इत्यादि की व्यवस्था शीघ्र अतिशीघ्र कर लेनी चाहिए , आवश्यक कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। ऐसा न हो कि आग लगने पर कुआं खोदने जैसी स्थिति निर्मित हो। पीयूष दुबे ने कहा कोरोना के दूसरी लहर के दौरान हमने देखा स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था, उदासीनता और संसाधनों की कमी के कारण हजारों लोगो की जान चली गई, हजारों ने अपनो को खोया, सैकड़ों परिवार बिखर गया। इस बार संभावित तीसरी लहर में स्वास्थ्य विभाग को अभी से दुरुस्त किया जाए, उचित ईलाज के अभाव में किसी भी जान न जाए।

दुबे ने कहा ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने सभी राज्यों को ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, ऐसे में सभी राज्यों की सरकारें नई मुसीबत से निपटने की तैयारियों में जुटी हुई हैं. दिल्ली, मध्य प्रदेश, यूपी राजस्थान और पंजाब की सरकारें नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए ठोस कदम उठा रही हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार को पीछे नहीं रहना चाहिए अपने राज्य की जनता के लिए हरसंभव बेहतर इंतजाम करनी चाहिए।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button