चौपाल के माध्यम से जल सरंक्षण के प्रति किया जागरूक

(छुरिया) नेहरू युवा केंद्र राजनांदगाँव के तत्वधान मे जल चौपाल का आयोजन ग्राम आतरगांव मे किया गया साथ ही जल को इसके दूरप्रयोग न करने हेतु इसे बचवा करने के लिए शपथ लिया गया l और वर्षा के जल को कैसे सरक्षण कैसे करना है उसके बारे मे गांव के नागरिकों को बताया गया l साथ ही जल चौपाल मे जल के आने वाला भविष्य मे कमी न हो इसके बारे मे चर्चा किया गया l जिसमे नेशनल यूथ वॉलिंटियर यशवंत साहू द्वारा जल है तो कल है जल को संरक्षण कैसे करें इसके बारे मे गाँव के नागरिकों को बताया गया l जिसमे ग्रामवासियों एवं युवा मंडल के सदस्य समन कुमार साहु , योगेश्वर , का विशेष सहयोग रहा जिसमे ।
देवेन्द्र की रिपोर्ट डोंगर गांव——

