अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय जी विकासखंड डोंगरगांव सामान्य सभा में बिना चर्चा के प्रस्ताव पारित।

जनपद पंचायत डोंगरगांव गांव मैं पूर्व तहसील कार्यालय के सामने जोकि पंचायत की जमीन है जिसमें व्यवासायिक परिसर का निर्माण किया जा रहा है जिसकी सामान्य सभा में चर्चा नहीं किया गया है और कोरे प्रस्ताव में सभी सदस्यों स हस्ताक्षर लिया गया है समक्ष अधिकारियों कर्मचारी के ऊपर जांच कर कार्यवाही किया जावे जनपद सदस्यों का दिया जाने वाले भत्ता जो अन्य जनपदों में दिया जा चुका है लेकिन डोंगरगांव के जनपद सदस्यों को उनका भत्ता प्राप्त नहीं हुआ है वह भी जांच का विषय है माननीय महोदय जी से निवेदन है कि इनकी तत्काल जांच नहीं होने के स्थिति में जनपद सदस्यों के द्वारा उग्र आंदोलन किए जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

देवेन्द्र की रिपोर्ट डोंगर गांव——-