सरपंच पति सहित पूरे परिवार ने कागजो में किया मनरेगा में काम,हड़प ली पूरी राशि।

ग्राम पंचायत बंसूला में रजनी जन्मजय साव ने वर्ष फरवरी 2020 में सरपंच पद की शपथ ली थी
तब से उन्होंने लगातार 70 वर्षों के विरुद्ध 2 वर्ष में विकास की गंगा बहाने का दावा करते रहे है।
ग्रामवासियो ने सूचना के अधिकार के तहत मनरेगा की जानकारी के लिए जनपत पंचायत बसना में आवेदन किया,जिसमे प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच के पूरे परिवार ने जमकर लाभ लिया,हैरत की बात यह रही कि सरपंच के परिवार को काम करते हुए ग्राम के किसी व्यक्ति ने भी नही देखा। कागज में काम होते रहे और सरपंच के परिवार के खाते में पैसों की बारिश होती रही। जनपद पंचायत की सभी पंचायतों से आगे निकलते हुए बंसूला ग्राम पंचायत ने भ्रटाचार में अपना नया कीर्तिमान बनाया।
ग्राम पंचायत बंसूला के सरपंच श्रीमती रजनी साव के द्वारा ग्राम बंसूला में सामुदायिक शौचालय निर्माण मनरेगा योजना के तहत करवाया जिसमे सरपंच के पति एवं ग्राम के पंच जन्मजय साव ने अपना अहम योगदान दिया
इसके अतिरिक्त पशु आश्रय निर्माण कार्य,आदिवासी कन्या छात्रावास में मैदान समतलीकरण, सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य,पुस्तम घर से इनिकर तक पहुँच मार्ग निर्माण कार्य परिवार के सदस्यों द्वारा की गई केवल कागजों में कार्य हुए एवं राशि भी प्राप्त की।
जबकि मनरेगा के तहत ये सभी कार्य हुए ही नही और बकायदा सरपंच के परिवार ने बिना कार्य किये ही राशि को हड़प ली।
हैरत अंगेज कारनामे कुछ इस तरह थे कि सरपंच के परिवार ने कार्य भी समान किया तथा मस्टरोल में राशि भी समान प्राप्त की।
जब सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का वाली कहावत ग्राम बंसूला में चरितार्थ हो रही है।
ग्राम पंचायत में सरपंच का विरोध न हो इसलिए सरपंच ने
सभी पंचों का पूरा ख्याल रखा,इसके लिए बकायदा सभी चेहते पंचों के पति-पत्नी ने बिना कार्य किये ही पूरी राशि प्राप्त की।गाँव मे बहुत सारे परिवार ऐसे है,कि रोजगार की तलाश में उत्तरप्रदेश,तमिलनाडू, दिल्ली समेत देश के विभिन्न प्रान्तों में रोजगार न मिल पाने के कारण पलायन को मजबूर है।सरपंच के सामने मनरेगा में कार्य करने के लिए गिड़गिड़ाने पर भी उनको काम नही दिया गया।
मनरेगा कार्य मे लाखो की राशि को सरपंच के परिवार सहित चहेते पंचों ने जमकर लूटपाट की और गाँव वाले काम के लिए भटकने को मजबूर हो गए। गौरतलब हो कि पूर्व में सरपंच के दबंग आई एवं आतंक के खिलाफ जिला कलेक्टर महोदय एसडीएम महोदय जिला सीओ के पास धारा 40 के तहत ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें अभी तक किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं हुआ है जिससे सरपंच पति के हौसले बुलंद हो रहे मुख्य बिंदु अटल आवास तोड़कर 200 बने हुए घर को वहां रह रहे लोगों को बेघर कर वहां के सारे छड़ एवं ईट बेच दिए गए तथा सरकारी पढ़ें खाली जगह पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिया गया ऐसे अनेक विंदु
पर शिकायत दर्ज कराई है

बजरंग लाल सेन की रिपोर्ट ——–