डीज़ल माफिया साजिद खान की शह पर की जा रही कोरबा की शांत फ़िज़ा ख़राब

कोरबा – पुलिस अधीक्षक की छवि ख़राब करने का प्रयास
जब से कोरबा ज़िले में वर्तमान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल कोरबा जो ज़िले में कप्तान बनकर आए है तब से अवैध कारोबारियों और चोरों के खाने के लाले पड़े हुए है।माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा लगातार कबाड़ चोरों,डीज़ल चोरों,कोयला चोरों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।अभी कुछ दिन पूर्व ही एस पी साहब ने डीज़ल माफिया साजिद खान का नाम गुंडा बदमाश लिस्ट में डाल दिया गया है और कई आपराधिक मामलों उसकी खोजबीन जारी है।साजिद खान ने एस पी साहब की छवि को ख़राब करने के लिए और साजिद खान ने जानबूझकर और एक सोची समझी साज़िश के तहत अपने अन्य साथियों गोपु पांडेय,गुल्ली नंदाऔर अतुल मिश्रा के साथ मिलकर अपने ही एक गुर्गे सुमित चौधरी को खुद ही चोट लगा कर जबरन ही शहर का माहौल ख़राब करने और एस पी साहब की बेदाग़ छवि को ख़राब करने की कोशिश की जा रही है ।कही ना कही डीज़ल का कारोबार बंद होने की चिड़ के कारण ही यह सब स्तिथि निर्मित हो रही है । वही पुलिस इस मामले में थाना कुसमुंडा में अपराध क्र 569/2021 धारा 307 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया है.आहत को आई चोट की प्रकृति , एक्स रे रिपोर्ट एवम अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
Cannot collect videos from this channel. Please make sure this is a valid channel ID.




