डोंगरगॉव महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया सविंधान दिवस

डोंगरगॉव महाविद्यालय में भारत माता के जयघोष के साथ शुरू किया डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जीवन के संघर्षों बारे में एक सार के रूप में उनकी कहानी बताया गया।

NSS के साथियों के द्वारा सविंधान दिवस को नुक्कड़ नाटक के रूप में छात्रो को संविधान के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई।
गिरीश साहू के नेतृत्व में 26 नवम्बर 2021 को constitution day मनाया गया।
है हक हमारी…. आजादी
है जान के ज्यादा प्यारी….आजादी
आम्बेडकर जी की जयघोष के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया।
देवेन्द्र की रिपोर्ट डोंगर गांव……