ग्राम पंचायत धतूरा में मितानिनो का सम्मान किया गया

पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत धतुरा में मितानिन मंजू राठौर, सरिता राठौर का सम्मान किया गया जिसमें सरपंच सचिव के द्वारा साड़ी एवं नारियल के साथ सम्मान किया गया इस बीच यहां उपस्थित – दिनेश राठौर, रामशरण राठौर ग्राम पंचायत धतूरा सरपंच अमृता इंद्रावण सिंह पोर्ते, पटवारी आर एन सिदार, सचिव तामेश्वर सिंह पोते, दौलत राम राठौर मितानिन मंजू राठौर, सरिता राठौर, स्कूल शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल के प्रधान पाठक हरिहर सिंह पैकरा, खुलेश्वर भारद्वाज, बेचन साव राठौर, राजेश सूर्यवंशी, प्राथमिक शाला धतूरा के प्रधान पाठक तामेश्वर प्रसाद लादेर, अखिल कुमार नामदेव, शीला उइके, प्रीति संडेय, आंगनबाड़ी के मैडम सरिता लेदर एवं गांव से भी लोग उपस्थित रहे





