भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् देवी भागवत का शुभारंभ

रायपुर । मां बंजारी धाम खपरी मढ़ी में श्री मद देवी भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ यह कथा 22 से 30 नवंबर तक चलेगी।
आज यह कलश यात्रा मंदिर परिसर से कथा स्थल तक पहुंची और भागवत कथा व्यास आचार्य पंडित चंदन प्रसाद शर्मा जी के श्री मुख से नौ दिवसीय कथा सुनेगे
आचार्य श्री चंदन प्रसाद शर्मा ने कहा श्री मद भागवत कथा सुनने से कलयुग में पापों का नाश होता है। श्री मद भागवत कथा पूर्वजों को मोक्ष देने वाली है और हिन्दू धर्म भागवत कथा का पाठ जरुर सुनना चाहिए। यह श्रीमद देवी भागवत कथा क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेन्द शर्मा और परिवार के द्वारा आयोजित हैं। इस भागवत कथा में परीक्षित अवधेश पाण्डे पायल पाण्डे है
आज भागवत कथा में मंदिर समिति सदस्य
सहित धरसीवा सरपंच संघ के अध्यक्ष अरुण शुक्ला ,सचिव हेमंत वर्मा ,नहरडीह सरपंच विजय साहू,प्रकाश पैकरा, लुमान वर्मा, रूपेंद्र कटारिया, सन्नी शर्मा , प्रकाश सागरवंशी,
और खपरी ग्राम सेवा समिति जशगीत प्रस्तुत किया और इस अवसर में भारी संख्या में ग्रामवासी श्रद्धालुगण ने धर्म लाभ अर्जित किया।



