स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगांव वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया

स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगांव वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 13 नवंबर 2021 दिन शनिवार बाल मेला विज्ञान मेला मातृ पितृ सम्मेलन तथा 14 नवंबर 2021 भूतपूर्व आचार्य सम्मेलन भूतपूर्व छात्र सम्मेलन तथा वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री संतोष पांडे जी सांसद राजनांदगांव ,अध्यक्षता श्री डॉ. देव नारायण साहू जी संगठन मंत्री सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ विशिष्ट अतिथि श्री चंद्रशेखर ,श्री परिचय मिश्रा मंच पर आसीन थे ।भूतपूर्व आचार्य एवं भूतपूर्व छात्रों के उत्साह को बढ़ाने हेतु मार्गदर्शक के रुप में श्री परिचय मिश्रा भूतपूर्व छात्र परिषद प्रमुख छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में भूतपूर्व छात्रों एवं आचार्य का विद्यालय हेतु भूमिका जो विद्यालय के विकास में सतत योगदान दिया जा सकता है की जानकारी प्रशस्त की गई साथ ही श्री संतोष पांडे जी सांसद राजनांदगांव ने सरस्वती शिशु मंदिर की यथास्थिति का बखान करते हुए प्रारंभिक चरण से जो इकाई की शुरुआत 1989 से विद्यालय के संचालन में जिनका योगदान रहा उन्हें याद करते हुए उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानित कर भूतपूर्व छात्रों एवं भूतपूर्व आचार्यों के सम्मान का सिलसिला प्रारंभ किया भूतपूर्व आचार्यों के सम्मान के पश्चात 1989-99 सत्र विद्यालय की प्रथम पीढ़ी के छात्रों का सम्मान सर्वप्रथम किया गया क्रमशः इसी प्रकार 2,000, 2001 ,2003 ,2004 ,2005 2006 ,2007 ,2008, 2009 2010 ,2011, 2012, 2013 2014 ,2015 ,2016 ,2017 2018 ,2019 ,2020, 2021 भूतपूर्व छात्रों का सम्मान विद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया साथ ही विद्यालय में अपने द्वारा बिताये गए छात्र जीवन को याद करते हुए भूतपूर्व छात्रों ने विद्यालय का आभार व्यक्त किया और सहयोग पूर्ण व्यवहार रखते हुए स्फूर्ति विद्यालय विकास के लिए विद्यालय में नई ऊर्जा प्रदान करने हेतु संकल्प लिया गया जिसके तहत विद्यालय में प्रत्येक कक्षा में स्मार्ट क्लासरूम कक्षा अरुण उदय हेतु विशेष खेल सामग्री अध्यापन प्रणाली के तहत अपने विचार प्रस्तुत किए और विद्यालय भविष्य में भी योगदान देने का आश्वासन दिया। उक्त सम्मान समारोह के पश्चात विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया ,जिसमें मनमोहक प्रस्तुति भैया बहनों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, बारहमासी, छत्तीसगढ़ लोक कला सुआ नृत्य व अन्य प्रस्तुति चर्चा में रही।इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सबसे मनमोहक भाव-विभोर कार्यक्रम भूतपूर्व छात्रों का सम्मान समारोह रहा है जिसे भूतपूर्व छात्र कभी भूल नहीं सकते। भूतपूर्व आचार्य एवं भूतपूर्व छात्र के सम्मान हेतु एक मंच प्रदान करने की रूपरेखा विद्यालय के प्राचार्य श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा एवं आचार्य श्री सोहन यदु के अथक प्रयासों के माध्यम से संभव हो पाया भूतपूर्व आचार्य एवं छात्रों का कार्यक्रम में उत्साह वर्धन उपस्थिति कार्यक्रम की सफलता को जाहिर करता है जिसका विद्यालय परिवार तहे दिल से आभार व्यक्त करता है दो दिवसीय कार्यक्रम के संचालन में विद्यालय परिवार के समस्त विद्यालय की समिति विद्यालय के आचार्य दीदी गण किशोर भारती कन्या भारती के सदस्य एवं प्रत्येक भैया बहनों के द्वारा सफल संचालन किया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में श्री दिनेश गांधी जी ,अध्यक्ष श्री रामकृष्ण महेश्वरी उपाध्यक्ष श्रीमती बुन्दा वर्मा जी व्यवस्थापक श्री दीनादास साहू जी, कोषाध्यक्ष श्री अनिल टावरी जी, सह व्यवस्थापक अभिषेक जैन, समिति सदस्यगण श्री ढाल सिंह साहू जी,श्री सेवाराम पटेल जी ,श्री शिव कुमार ठाकुर जी,आचार्य श्री हृदयराम पटेल जी,युगल किशोर सिंह ठाकुर,जितेंद्र कुमार वैष्णव श्रीमती सीता गुप्ता जी,कमलेश सोनकर, सांस्कृतिक प्रमुख संगीता चौरे, दीपाली पटेल, शांति निर्मलकर पार्वती, सोहन दास, शुभम,प्रीति सोनकर, काजल पटेल ,शोभना पटेल,सुनीता वर्मा, किशोर भारती- कन्या भारतीय सदस्य का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी श्री सोहन यदु के द्वारा दी गई।
देवेन्द्र डोंगर गांव की रिपोर्ट—–


