सरपंच पति के दबंगाई से सभी ग्रामीण परेशान आखिर लिखित में मामला दर्ज कराया ——

बसना- ग्राम पंचायत बंसूला के ग्रामीणों ने एक शिकायत अनुविभागीय अधिकारी सरायपली को दिया। जिसमें गांव के सैकड़ों आदमी के हस्ताक्षर थे जिसमें बताया गया कि निर्माणाधीन अटल आवास को तोड़कर वहां के इट एवं छड़ से स्वंम का मकान बनाना। रातों रात निर्माण दिन अटल आवास में रह रहे गरीब लोगों को बेघर करदेना मनरेगा कार्य गरीब मजदूरों द्वारा किया जा रहा था। वहाँ जेसीबी लेकर कार्य कराना। आरक्षित भूमि पर आगनबाडी बनाना एवं तुड़वाना, तालाब के मेड पर अवैध सीसी रोड का निर्माण करवाना इस प्रकार के कई अपराधों को अंजाम देने वाले सरपंच, सरपंचपति, कुछ पंचो के दबंगाई से परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत श्रीमती नम्रता जैन से की है। जिसमे बताया गया कि ग्राम पंचायत- बंसुला में एक दर्रा खाचा तालाब स्थित है। जिस पर ग्राम पंचायत बंसुला के द्वारा रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से गहरीकरण कराया गया था, उक्त तालाब के मेड पर भूमाफिया एवं जमीन के दलालों को अवैध रूप से लाभ पहुचाने के लिए ग्राम पंचायत बंसुला के सरपंच एवं उनके पति श्री जन्मजय साव तथा कुछ पंचो के द्वारा आपसी लाभ अर्जित करने के लिए सी.सी.रोड का निर्माण कर लिया गया है। जबकि ग्राम के अनेक सड़क एवं गलियों किचड़ युक्त है। सरपंच एवं उनके पति जन्मजय साव के द्वारा लाखों रुपए का लेन देन कर जमीन दलालों के साथ सांठ-गांठ करके उनको सहयोग दिया जा रहा है। उक्त भूमि गांव की सार्वजनिक संपत्ति है, जमीन के दलालों का सी.सी.रोड के निर्माण हो जाने से उनके जमीन की कीमत बढ़ गई है। इससे प्रतीत होता है कि ग्राम पंचायत के सरपंचपति के द्वारा आपसी मनमानी करते हुए ग्रामवासियों को जो करना है कर लो जिस अधिकारी के पास जाना है चल दो कहकर धमकी देते हुए स्वयं खड़े होकर अवैध रूप से सी.सी रोड के निर्माण के समय बसना के जागरूक पत्रकार द्वारा इस घटना की जानकारी लेने के लिए गए थे। उनको भी सरपंचपति के द्वारा दूर व्यवहार किया गया तथा देख लेने की धमकी देते हुए जो करना है करलो तुम लोग मेरा कुछ नही कर सकते, मेरे मन मे जो आएगा मैं वो करूँगा, कहकर अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। जिससे उक्त दर्रा खाचा तालाब के मेढ़ से हुई सी.सी रोड निर्माण जो पूर्ण होने जा रहा है। उसे निरस्त किया जाकर उक्त सी.सी रोड को अविलंब उखाड़ा जावें। इसके अतिरिक्त सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के विधि का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है। ऐसे अवैध निर्माण को तत्काल रोककर समस्त भ्रष्टाचार गबन की साधुवाद से जांच करने का शिकायत में निवेदन में किया गया है।

चिराग की चिंगारी
बजरंगलाल सैन

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button