रोपेन्र्द की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

लोधी परिवार ने रोपेन्र्द के प्रथम पुण्यतिथि पर स्मृति वृक्षारोपण कर उन्हें दी श्रद्धांजलि
भतिजे रोपेन्द्र को वृक्षारोपण कर दी श्रद्धांजलि कहा वृक्षारोपण करना पुण्य का कार्य- विष्णु लोधी
डोंगरगढ़. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा कि आज का कार्यक्रम स्मृति वृक्षारोपण मेरे भतीजे स्वर्गीय श्री रोपेन्र्द लोधी की स्मृति में उनके प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित है। ईश्वर द्वारा बनाई गई धरती की हरी-भरी गोद हमें हमारे पूर्वजों के पुण्य कार्यों के कारण मिली थी। हमारा भी दायित्व बनता है कि आने वाली पीढ़ी के लिये हम वृक्षारोपण के माध्यम से धरती माता की गोद को हरी-भरी करें। जन्म से लेकर अंतिम यात्रा तक वृक्षों का हमारे जीवन में अमिट योगदान रहेगा। इसी व्यवस्था को ध्यान में रखकर आने वाली पीढ़ी के लिये कार्य कर रहे हैं।

पैतृक ग्राम पुरैना के मुक्ती धाम में स्वर्गीय श्री रोपेन्र्द लोधी की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना करके वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान उनकी याद में मौन व्रत रखकर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। रोपित किए गए पौधों की देखरेख का कार्य लोधी परिवार के द्वारा किया जाएगा। स्वर्गीय श्री रोपेन्द्र लोधी जी के याद में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यह वृक्षारोपण किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से लोधी परिवार के मुखिया श्री सीपर राम लोधी, श्रीमती अभन बाई लोधी, ईश्वर दास लोधी, श्रीमती जयंती लोधी,कमल किशोर लोधी,श्रीमती भूमिजा लोधी, विष्णु लोधी,श्रीमती उत्तरा लोधी , श्रीमती कोकिला लोधी, नंदलाल वर्मा श्रीमती हार बाई वर्मा, हितेश जंघेल, श्रीमती संतोषी जंघेल, डेविड वर्मा, श्रीमती प्रिती वर्मा, ओमप्रकाश जंघेल, करूणा जंघेल,नारद लोधी,दिव्यपाल लोधी, मेघराज लोधी, नयन लोधी, भार्गव लोधी,गुलेश्वरी लोधी, चाणक्य, पूनम प्रीतम अर्पिता सानवी रूद्र आदि संयुक्त रुप से रोपण किया। सीपर लोधी, ईश्वर दास लोधी,कमल किशोर लोधी ने कहा जिस प्रकार हमारे माता-पिता हमारी देखभाल करते हैं, उसी तरह की देखभाल हम इन छोटे पौधों की करेंगे।वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चिंताराम जंघेल, दुखी जंघेल, होमदत्त वर्मा,फागू वर्मा, भगवती वर्मा, एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

विष्णु लोधी