संजय मैदान बना तालाब नगर निगम की खोल दी पोल —-

रायगढ नगर निगम द्वारा अपने चहतें ठेकेदार को दिया गया कार्य का खामियाजा मोहल्ले वालों को भुगतना पड़ता है

इसका जीता जागता उदहारण राम भाटा संजय मैदान मे देखा जा सकता है हल्की सी बारिश मे पूरा मैदान तालाब मे तब्दील हो गया है आने जाने वालों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है
अगर चाहे तो नगर निगम फिर अपने चहतें किसी ठेकेदार को वहां नौका या बोट चलाने का ठेका दे दे जिससे आने वाले बरसात में लोगों का आने जाने में सुविधा मिल सके अभी ये हाल है तो आने वाले पूरे बरसात में किया हाल होगा आप जान सकते है आधा अधूरा कसम कर के छोड़ देने के वाबजूद इनका पूरा बिल कैसे बिना निरीक्षण के पास कर दिया जाता है इनकी गलतियां को आम जनता भुगत रही है अगर समय रहते इस को नहीं बनाया गया तो मोहल्ले के लोग कोई ठोस कदम उठाने के साथ साथ आंदोलन की भी चेतावनी दी है ॰॰॰