पेट्रोलियम पदार्थों में VAT टैक्स कम कर जनता को “दीवाली गिफ्ट” दे भूपेश सरकार – विष्णु लोधी

दीवाली में दीवाला मनाने मजबूर करने के बजाय देश के दस राज्यों का अनुसरण कर पेट्रोलियम पदार्थों में VAT टैक्स कम करें भूपेश सरकार – JCCJ
केंद्र ने पेट्रोल- डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में की कटौती, दस राज्यों ने किया VAT टैक्स में कटौती, छत्तीसगढ़ सरकार भी करें VAT टैक्स में कटौती
डोंगरगढ़. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने पेट्रोलियम पदार्थों में VAT टैक्स पर कमी करने को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा वैश्विक महामारी कोरोना के बीच महंगाई की मार और तेल निकालने वाला पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आम जनता बुरी तरह त्रस्त हो चुका है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार कुम्भकर्णीय नींद में सो रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार को देश के अन्य राज्यों का अनुसरण करते हुए तत्काल पेट्रोलियम पदार्थों पर तत्काल VAT टैक्स कम करते हुए जनता को “दिवाली का गिफ्ट” देना चाहिए। भूपेश सरकार आम जनता को दिवाली में दिवाला मनाने के लिए मजबूर करने के बजाय तत्काल वेट टैक्स को कम करते हुए जनता को राहत प्रदान करे।
विष्णु लोधी ने कहा जब केंद्र की भाजपा सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की कटौती कर दिया जिसके बाद लगभग 15 राज्यों ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की घोषणा की जिसमें लगभग 10 राज्यों ने तो पेट्रोल-डीजल की कीमत को घटाकर अपने अपने राज्य की जनता को बड़ी राहत दी है। तब छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार VAT टैक्स में कमी करने के लिए निर्णय लेने में देरी क्यूँ कर रही है ? उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को देश के अन्य राज्य असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड से सीख लेनी चाहिए जिन्होंने अपने अपने राज्य की जनता की चिंता करते हुए पेट्रोलियम पदार्थों में अतिरिक्त कटौती की घोषणा की है। इसके अलावा बिहार, ओडिशा और सिक्किम ने भी वैट पर कटौती की बात कही है।
विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष
जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)