नेशनल हाइवे 30 पर फिर एक दुर्घटना में दो लोगो की गंभीर चोटे आई जिसमे एक की हालत गंभीर….

नेशनल हाईवे 30 में आज शाम 6बजे जोबा उसरी के पास खड़ी गाड़ी में टक्कर मारने से जोबा का सरपंच सुदरू कश्यप का पुत्र और उसका दोस्त फरसा गुड़ा से जोबा वापस आते समय न्यू भारत पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मारने से दोनो को गंभीर चोट आई है

उसी समय कोंडागाव के सी ओ साहब की गाड़ी जा रही थी परंतु किसी ने राहत नही पहुचाई जब उसी रास्ते से अल्वा फाउंडेशन नई दिल्ली के मेंबर सोनाधर सेठिया रुक कर 108को फोन करके बुलाया परंतु एंबुलेंस के आने में देरी और मरीज की हालत में निरंतर गिरावट को देखते हुए हमारे जगदलपुर संवाददाता नील कुमार बघेल द्वारा बिना देर किए सी ओ सर को फोन कर के उन्ही के गाड़ी से ड्राइवर की मदद से तत्काल जगदलपुर हॉस्पिटल भेजा गया जहा मरीज को अभिलंब इलाज मुहैया कराया गया इस तरह हमारे संवाददाता द्वारा मानवता का परिचय देते हुए इंसानियत को कायम रखा
अभी मरीज की हालत में निरंतर सुधार आ रहा है
हमारे विशेष संवाददाता नील कुमार बघेल की रिपोर्ट…..