जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में फेयरवेल पार्टी, लैंप लाइटिंग, फ्रेशर पार्टी का आयोजन…


जगदलपुर || जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में फेयरवेल पार्टी के साथ लैंप लाइटिंग व फ्रेशर पार्टी का अयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या स्वर्णलाता पीटर मौजूद रहीं.


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ब्रिजेश राठौर के साथ प्राचार्या स्वर्णलाता पीटर के उपस्थिति में हुआ. बता दे कि 2021 के छात्रों का स्वागत व 2020 के अंतिम वर्ष के छात्रों को फेयरवेल पार्टी दिया गया. साथ ही कार्यक्रम के अंतर्गत लैंप लाइटिंग प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया.


कार्यक्रम के अंत में श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट की ओर से सभी स्टाफ को दिवाली की बधाई दी गयी साथ ही उन्हें उपहार भी वितरण किया गया.

श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महोदय डॉ. जे. के. उपध्याय जी ने संस्थान के मुख्य प्रशानिक अधिकारी, प्रचार्य व सभी स्टाफ और छात्र–छात्राओं को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएँ दी|
बस्तर से पवन कुमार नाग की रिपोर्ट…..