श्री योग वेदांत सेवा समिति ने दिपावली निमित्त गरीबों में बाटे अवश्य समाग्री

डोंगरगढ़. श्री योग वेदांत सेवा समिति ने सुदूर इलाके के गरीब महिलाओं व बच्चों को दीपावली निमित्त भंडारा एवं आवश्यक सामग्री वितरण की गई। इस अवसर पर 15 अति पिछड़े गावों में गरीब परिवार के बच्चों व महिलाओं, पुरुषो के बीच मिठाई,आटा,चावल,लक्ष्मी माता का फोटो, दीपक, तेल, बाती ,माचीस, साड़ी, टी शर्ट, कम्बल,बच्चो व लड़कीयों के लिए कपड़ा के साथ सदगुरू संत श्री आशारामजी बापू की लोकप्रिय साहित्य पुस्तक का वितरण किया। जिसमें प्रमुख रुप से द्वितीय एवं अंतिम दिवस,  गाजमर्रा, मक्काटोला, डिगोकाल, मोतीपुर, गोविंदपुर, लाल बहादुर नगर ,मानिकपुर, रामटोला, धनढ़ोगरी, खैरवार, पिनकापार, टप्पा नवागांव, मेरेगांव, डुडेरा ,बोदेला, मुड़पार,राका,हरणसिंगीं,कोलेन्द्रा, बेलगांव,डारागाव,भडारपुर ,माटेकटा
,आदि गांव शामिल है।

समिति के संरक्षक विष्णु लोधी ने सभी को दीपावली कि अग्रिम बधाई दी और कहा बापू जी कि प्ररेणा से पुरे देश में इसी प्रकार से गरिबों में भंडारा एवं आवश्यक सामग्री का वितरण कि सेवा की जा रही है। इस कार्य में श्री योग वेदांत सेवा समिति के संरक्षक विष्णु लोधी, अध्यक्ष रामकुमार देवांगन, उपाध्यक्ष गणेश राम साहू, कोषाध्यक्ष रामअवतार वर्मा, सा कोषाध्यक्ष कृष्णा राम वर्मा, सचिव व बाल संस्कार प्रभारी नम्मू साहू, सा सचिव घना राम साहू, ऋषि प्रसाद प्रभारी राजू वर्मा, युवा सेवा संघ के प्रमुख भगवती वर्मा, मीडिया प्रभारी क्रांति कुमार बख्शी ,नरोतम वर्मा ,एस आर वर्मा, योगेंद्र शर्मा, प्रमोद शुक्ला,सहारे अम्मा,बहन किरन नरेडी, धनीराम पटेल,विजय,समोदी चन्द्रवशी, धनेश्वर वर्मा,तारा चंद साहू, जीवन साहू, मंडल जी आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

विष्णु लोधी

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button