मनरेगा के कामों का भुगतान न होने से सरपंचों की परेशानियां बढ़ी – मनीष


*सदस्य जनपद पंचायत डोंगरगांव*
*महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा डोंगरगांव*
राजनांदगांव
जनपद सदस्य मनीष कुमार साहू ने कहा मनरेगा के अंतर्गत राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का कार्य संचालित होते हैं शायद आपने सुना होगा कि लॉकडाउन के समय में राज्य सरकार ने बहुत ही वाहवाही लूटी थी की इतने को रोजगार उपलब्ध कराया वगैरा-वगैरा पर विभाग का कड़वा सच बताने से हमेशा कतराती है राज्य सरकार मनरेगा के अंतर्गत निर्माण कार्य संचालित तो करवाती है पर पैसे का भुगतान ही नहीं करवाती जिसकी वजह से जो कार्य एजेंसी सरपंच होते हैं उन पर देनदारियों का अत्याधिक दबाव आ जाता है लगभग 8 से 10 माह बीत जाने के बाद भी आज तक पैसे का भुगतान नहीं हुआ है जिससे परेशान सरपंच दरबदर भटक रहे हैं पैसे की आस लिए कुछ ही दिनों में साल का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार दीपावली आने को है और भुगतान का कुछ भी अता पता नहीं है।।।
साहू ने कहा लगभग सभी सरपंच उधर से दबे हुए हैं इसके कारण कई सरपंच के घर में पैसा लेने वालों का डेरा डाल रखे हुए हैं ऐसे में बेचारे सरपंच जाए तो जाए कहां मेरी सरकार से अपील है कि सरपंचों का भला सोचते हैं तो दिवाली के पूर्व सभी पंचायतों की राशि का भुगतान कराएं अन्यथा सभी सरपंच के साथ भरे दीपावली में आपके आवास का घेराव किया जाएगा




