नष्टीकरण में 45 किलो गांजा कम मिलने का मामला गर्माया….एसपी ने थाना प्रभारी को स्पष्टीकरण जारी कर मांगा जवाब..

मौजूदगी में हुए मादक पदार्थ “गांजा”नष्टीकरण के दौरान तौल में कम गांजा का मामला अब तूल पकड़ रहा है।आपको बता दें कि जिले के एक थाना से नष्टीकरण के लिए आया गांजा वजन में 45 किलो कम मिलने से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है,दूसरी ओर सवाल खड़े हो रहें हैं कि क्या पुलिस के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में एक थाना प्रभारी द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही क्षम्य है। आपको बता दे कुछ दिनों पहले रेंज स्तरीय गांजा नष्टीकरण का कार्यक्रम सिलपहरी के एक फैक्ट्री में रखा गया था,जहां पर आईजी रतन लाल डांगी,एसपी दीपक झा,जांजगीर एसपी प्रशान्त ठाकुर समेत अन्य पुलिस के आला अधिकारी समेत पुलिस कर्मचारी शामिल रहे,जिनके सामने गांजा को तौला गया। इसी बीच बारीकी से जांच करने वाले एसपी दीपक झा की नजर एक थाना प्रभारी के गांजा के आंकड़ों पर पड़ी और बारीकी से निरीक्षण करने पर जब मिलान किया गया तो उन्होंने तुरंत ही पकड़ लिया की एक थाने से 45 किलो गांजा वजन में कम है।