आरक्षित वन क्षेत्र में अतिक्रमण करना पड़ा महंगा कार्यवाही कर भेजा गया जेल

माकड़ी /रांधना- इन दिनों वन अमला के अधिकारियों एक्शन मोड में है मांकड़ी वन क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी मात्रा में अवैध वनों की कटाई कर अतिक्रमण किये जाने की सूचनाएं लगातार विभाग को मिल रही हैं ।
ऐसा ही मामला माकड़ी वन परीक्षेत्र के अंतर्गत सरई बेड़ा की है जो गांव के युवा वन सुरक्षा समिति के जागरूकता की वजह से आरक्षित वन क्षेत्र में बेशकीमती वनों को अवैध कटाई कर खेत बनाया जा रहा था।

युवा वन सुरक्षा समिति के साथियों के द्वारा वन परीक्षेत्र माकड़ी में सूचना दी गई।
जिसकी तुरंत जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को सूचित की गई ।
तत्पश्चात वन मंडल अधिकारी श्री उत्तम गुप्ता व उप वन मंडल अधिकारी आशीष कोटरीवार के मार्गदर्शन पर वन परिक्षेत्र माकड़ी के द्वारा टीम गठित कर उक्त अतिक्रमण स्थल बेल गांव अमरावती मार्ग पर मौकाये स्थल पर निरीक्षण हेतु गए ।
सूचना के आधार पर मौके पर जाकर देखा गया जिसमें विजय पोयम पिता बुधराम पोयम उम्र 29 वर्ष ग्राम सराई बेड़ा के द्वारा आर एफ 161 में बेलगांव अमरावती मार्ग के किनारे वन क्षेत्र 495 मीटर लंबाई और 4 मीटर चौड़ाई 0. 198 में 24 वृक्षों की अवैध कटाई व सफाई कर अतिक्रमण किए जाने पर वन विभाग के द्वारा वन अधिनियम लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।
जिसमें आरोपी श्री विजय पोयम को जेल भेजा गया ।

इस सप्ताह वन परीक्षेत्र माकड़ी के द्वारा दूसरी बड़ी कार्यवाही है ।
नितिन रावटे वन परीक्षेत्र अधिकारी माकड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रायः देखने में आता है कि वन विभाग द्वारा अपराधों का अभी संधान कर लेने से आरोपियों में वनआपराध के प्रति भय नहीं रहता।

इसीलिए कार्यवाही कर जेल भेजना ही एकमात्र विकल्प है मैं वन विभाग के तरफ से लोगों से अपील करता हूं की वन इस धरती की अमूल्य संपत्ति है वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अतिक्रमण वन अपराध ना करें अन्यथा अपराधी के खिलाफ गिरफ्तारी कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।
पवन कुमार नाग बस्तर….