कोटनी पलौद तिराहा के पास हाइवा और डस्टर में जबरदस्त भिड़त …


रायपुर कोटनी पलौद तिराहा के पास आमने सामने से हाइवा सीजी 06जीडी4120 और डस्टर सीजी 13 यूबी 3165 के बीच जबरजस्त टक्कर में ड्राइवर समेत उसमे सवार दो महिला एवम एक बच्चे को चोट आई है जिससे तत्काल ११२ में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहा एक महिला को गंभीर चोट आई है जहा इसका उपचार चल रहा है..


चार चक्का वाहन सारंगढ़ की बताई जा रही है जो स्वय मालिक गाड़ी चला रहा था

