कत्लखाने ले जा रही फोर्स मालवाहक गाड़ी को पुलिस के पकड़ने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं करना समझ से परे – अमर गोस्वामी

डोंगरगांव. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के युवा लोकसभा अध्यक्ष अमर गोस्वामी ने कहा कि दिनांक 21 अक्टूबर को 10 बेजुबान पशुओं से भरे फोर्स मालवाहक क्रमांक सी.जी.07सी.6338 को पुलिस प्रशासन के द्वारा पकड़ा गया और पकड़ कर तक़रीबन 4- 5 घंटो तक थाना में रखा गया किन्तु कुछ ही देर बाद उस मालवाहक गाड़ी जो की कतलखाने जा रही थी उसे पुलिस प्रशासन के द्वारा छोड़ दिया गया। लगातार शिकायत बनी हुई है कि आतरगांव के धनी राम साहू के द्वारा रोजाना गाय , बैलो को कत्लखाना लेे जाकर बेचता है और जब उसकी मालवाहक गाड़ी 10 मवेशियों से भरी पकड़ी गई तो भी उसके ऊपर पशु क्रूरता के तहत अपराध दर्ज नहीं किया जाना पुलिस प्रशासन के ऊपर सवाल खड़ी करती है । अगर यही हाल रहा तो डोंगरगांव अपराधियों का गांव हो जाएगा।

जिसे हम बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं करेंगे जहा हम हिन्दू गाय को गौ माता कहते है दूसरी तरफ कुछ हिन्दू अपने संस्कृति भूल कर गौ माता की हत्या कर रहे है जो पाप के साथ अपराध भी है जल्द ही हमारी पार्टी इस विषय पर थाना डोंगरगांव में ज्ञापन देगी और अपराधी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन करके सड़क से सदन कि लड़ाई लड़ेंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी और अपराधी को सजा दिलाएंगे।
अमर गोस्वामी
लोकसभा अध्यक्ष
अजित जोगी युवा मोर्चा
राजनांदगांव
