लोधी पेट्रोलियम में 25 अक्टूबर को नि : शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

आंखों की होगी जांच, दी जाएगी निःशुल्क चश्मा
डोंगरगढ़. लोधी पेट्रोलियम के संचालन विष्णु लोधी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विष्णु लोधी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिविर का शुभारंभ, दिन सोमवार, दिनांक 25 अक्टूबर को, समय 11 बजे, शिविर का शुभारंभ होगा। जिसमें विशेष रूप से आंख के मरीजों का जांच कर निःशुल्क चश्मा दी जाएगी । साथ ही साथ बिपी, शुगर का भी जांच होगा। मरीजों को अपने साथ आधार कार्ड लेकर आना होगा।शिविर के आयोजक विष्णु लोधी ने कहा कि जनसेवा ही सच्ची समाज सेवा है । लोगों को चाहिए कि जहां तक हो सके गरीबों की मदद के लिए आगे आए । क्योंकि मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है । विष्णु लोधी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से ऐसे मरीज होते हैं जो पैसे के अभाव में अच्छे इलाज की सुविधा प्राप्त नहीं कर पाते हैं । लिहाजा उनको राहत देने के लिए स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

विष्णु लोधी
संचालक
लोधी पेट्रोलियम
डोंगरगढ़