रामलीला मैदान में होगा रावण का पुतला दहन

ग्राम मुड़पार के रामलीला मैदान में रावण पुतला दहन उत्सव शनिवार को मनाया जाएगा |
विगत 70 वर्षों से लगातार रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, अंचल में आसपास के गांवों में दशहरा उत्सव विजयादशमी के दिन ही मनाया जाता है, इस कारण मुड़पार में वर्षों से दशहरा के अगले दिन ही मनाया जाता है |
नवयुवक रामलीला मंडली मुड़पार ने अंचल के भक्तों को रामलीला देखने व मेला देखने अधिक से अधिक संख्या में आने आमंत्रित किया है |
दशहरा उत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए समिति के सभी सदस्य कार्य कर रहे हैं जिसमें अध्यक्ष संतराम यादव, संचालक रोमनाथ साहु, तेजराम यदू, मनहरण वर्मा, हेमनारायण वर्मा, दिलीप वर्मा, गोपाल यादव, पुनाराम, प्रवीण वर्मा, विष्णु धीवर , दिनेश धीवर, चंद्रशेखर (खोरु), बल्ला धीवर सहित अन्य सदस्य तैयारी में लगे हुए हैं |