लखीमपुर में लाखो के चेक बाटने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पत्थलगांव के दुर्घटना के शिकार पीड़ितो को मुआयजा देना होगा – टिंकू देवांगन

डोंगरगांव. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के शहर अध्यक्ष टिंकू देवांगन ने कांग्रेस सरकार के ऊपर टिप्पणी करते हुए कहा कि जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री यूपी के लखीमपुर में लाखो के चेक बाट सकते है तो जो घटना आज छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में घटी है उसके लिए जो पीड़ित परिवार है उन्हें मुवावजे देना होगा । घटना इस प्रकार है जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया.
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर तेज रफ्तार कार चढ़ा दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि कई घायल हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है. गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी है. गाड़ी चला रहे व्यक्ति को भी जमकर पीटा है. इस घटना में जान गंवाने वाले युवक का नाम गौरव अग्रवाल है. लोगों का कहना है कि कुचलने वाली गाड़ी में गांजा भरा हुआ था. वहीं पुलिस कह रही है कि ये जांच का विषय है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा करीब दोपहर डेढ़ बजे के आस-पास हुआ. उस वक्त पत्थलगांव में 7 दुर्गा पंडालों की मूर्ति को विसर्जन करने के लिए लोग नदी में ले जा रहे थे. अचानक आई तेज रफ्तार कार ने विसर्जन के लिए रही भीड़ को रौंद दिया. इसके बाद कार सवार मौके से भाग निकला. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. आस-पास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. आगे नेता देवांगन ने कहा कि जो सरकार दूसरे प्रदेशो में लाखो करोड़ो की राशि बाट सकती है वो अपने प्रदेश में क्यो नहीं बाट सकती ।