अमित जोगी ने किया मां बमलेश्वरी की दर्शन

डोंगरगढ़ – भारत निर्वाचन आयोग से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ का एक मात्र क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अमित जोगी जी ने मां बम्लेश्वरी देवी की दर्शन कर प्रदेश में सुख, शांति, समृद्धि एवं सद्भावना की कामना किये।श्री अमित जोगी जी का स्वागत विष्णु लोधी एवं कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल एवं पार्टी के पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं , युवाओं , महिलाओं के द्वारा बाजे गाजे एवं फूल माला के साथ गर्मजोशी स्वागत किया गया, साथ ही पार्टी प्रवेश किए मयूरेश साहू का सम्मान गमछा एवं माला पहनाकर अमित जोगी ने किया। श्री अमित जोगी जी चन्द्र गिरी चौक से माता रानी का झंडा लेकर पैदल ऊपर मंदिर गेट पर पहुंचे, वहां पर पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी के स्मृति में पैदल यात्रियों के लिए पोहा वितरण का कार्यक्रम रखा गया, जिसका शुभारंभ माननीय श्री अमित जोगी जी के द्वारा किया गया, तत्पश्चात रोपवे द्वारा ऊपर मंदिर पहुंचे एवं नीचे मंदिर का भी दर्शन लाभ लिए। दर्शन करने के बाद माननीय श्री अमित जोगी जी जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी नवीन अग्रवाल, मयूरेश साहू, लोकनाथ भारती, पाराष टाडेकर के घर बैठने गये। इस दौरान जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी,कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल, युवा लोकसभा अध्यक्ष अमर गोस्वामी, कोषाध्यक्ष भगवती वर्मा, जिला प्रवक्ता पीयूष दुबे, उपाध्यक्ष ईश्वरी वर्मा, डोगरगांव शहर अध्यक्ष टिंकू देवांगन, महामंत्री शेख जफर अली, सचिव विश्राम वर्मा,पवन शिवहरे, पिंकी मंडोलोई, कुलेश्वर साहू,राहूल देवांगन,टिकेश यादव, आकाश साहू,सहित बड़ी संख्या में जोगी कांग्रेसी उपस्थित रहे।
विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला राजनांदगांव