रायगढ़ में दुर्गा नवरात्रि की धूम चारो ओर जगह जगह माता विराजमान…

रायगढ़ जगह जगह माता के गीतों और गरबा की गूंज सुनाई दे रही है
लोग अपने पूरे परिवार के साथ अपने अपने घरों से निकल कर जगह जगह के दुर्गा पंडालों में जाकर माता के हर स्वरूप के दर्शन कर रहे है
शहर के हर चौक चौराहों पर माता बिराजमान है लोग उत्साह से माता की सेवा में लगे है
करोना काल से निपटने के बाद लोग इस साल बड़े ही सादगी तरीके से जगह जगह इसका आयोजन कर रहे है
लोगो में भारी उत्साह है दो साल के उपरांत आयोजन हो रहा है जिससे लोगो की काफी भीड़ देखने को मिल रही है
खास कर के युवाओं में ज्यादा उत्साह है क्योकी इस साल गरबा का भी आयोजन किया गया है जहा लोग बड़ चढ़ कर इस आयोजन में शामिल हो रहे है




