अवैध रूप से हो रही रेत खनन पर विभागीय अधिकारी मौन

चिल्हाटी –चिल्हाटी के समीप ग्राम पंचायत टांटेकसा के आश्रित ग्राम खैरी में कुछ ग्रामीणों और रेत माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से रेत स्टॉक करके जंगलों और गांव के कई हिस्सो में रखा गया है। स्टॉक किए रेत को छुरिया और गैंदाटोला के आसपास के गांव में बेचा का रहा है । जिससे शासन को भारी राजस्व का नुक़सान हो रहा है।अगर यही हाल रहा तो शासन को राजस्व का तो नुकसान हो ही रहा है साथ में रेत माफियाओं का हौसला भी बुलंद हो रहा है।लेकिन अभी तक खनिज विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करना विभाग को कटघरे में खड़ा कर रही है। और खनिज विभाग चुपचाप मौन होकर मुकबघिर बनी बैठी है जो चिंता का विषय है। रेत माफियाओं को ना तो अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, ना खनिज विभाग के अधिकारियों का डर है जो बहुत ही चिंतनीय है।