बिजली की कटौती को लेकर जोगी कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन , दिया पांच दिनों का अल्टिमेटम
डोंगरगांव. जनता कॉग्रेस छत्तीसगढ़ जे के शहर अध्यक्ष टिंकू देवांगन के मार्गदर्शन में शहर उपाध्यक्ष करण देवांगन के सयुक्त नेतृत्व में आज विद्युत विभाग में जे. ई. को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि लगातार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की जा रही है और शहर वासियों एवं ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं कर रही हैं जिससे शहर वासी एवं ग्रामीण आक्रोशित है । नेता टिंकू देवांगन ने कहा कि अगर ये बिजली कटौती की समस्या जल्द ही दूर नहीं की गई तो हमारी पार्टी विद्युत विभाग का घेराव करेगी । आगे देवांगन जी ने कहा कि जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी कहते है कि बिजली बिल हाफ कर रहे है और दूसरी तरफ विद्युत विभाग बिजली ही हाफ कर रही है । और लगातार बिजली कटौती से जनता त्रस्त पर बिजली हाफ करके कॉग्रेस मस्त और एक तरफ उद्योगपतियों को रोशनी और गरीबों को अधेरे में रखना चाहती है सरकार इस कार्यक्रम में पंकज मंडावी , आशीष हुमने,दुर्गेश मांडवी , दीपक साहू ,शीतल पटेल नवीन साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।