विद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा – टिंकू देवांगन

डोंगरगांव. जनता कांग्रेस के शहर अध्यक्ष टिंकू देवांगन के द्वारा विद्युत विभाग डोंगरगांव को दूरभाष के माध्यम से सूचना दिया गया था कि करियाटोला के तालाब के पास बिजली की तार टूट कर तालाब में गिर गई है 48 घंटे से भी जद समय हो चुका है जिसके कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है उसके बाद भी विद्युत विभाग के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है जो चिंता का विषय है और विद्युत विभाग की लापरवाही से अगर कोई घटना घटती है तो उसकी पूरी जवाबदारी विद्युत मंडल डोंगरगांव की होगी। अगर तत्काल बिजली के टूटे हुए तार को ठीक नहीं किया गया तो हमारी पार्टी आपके सब स्टेशन का घेराव करने पर बाध्य होगी ।जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।