जोगी काँग्रेस ने किया सत्याग्रह

पूर्ण शराब बंदी से मिलेगी गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि – अमर गोस्वामी
गाँधी जयंती में शराब दुकान के बाहर बैठकर सत्याग्रह, पूर्ण शराबबंदी की मांग।
राजनांदगांव/छुरिया. अजीत जोगी युवा मोर्चा के लोकसभा अध्यक्ष अमर गोस्वामी के नेतृत्व में 2 अक्टूबर को जनता कांग्रेसियों के द्वारा छुरिया अंग्रेजी व देशी शराब दुकान के बाहर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शराबबंदी की मांग करते हुए सत्याग्रह किया। गाँधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव, राजा राम.. गाकर शराब बंदी के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट किया । इस दौरान अमर गोस्वामी ने काँग्रेस सरकार को जन घोषणा पत्र में किए गए पूर्ण शराबबंदी के वादा को याद दिलाते हुए कहा कि गांधी जयंती के इस पावन अवसर पर हम सरकार से मांग करते है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा कर गांधी जी को श्रद्धा पूर्वक सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान करें । गाँधी जी के नाम पर राजनीति करना और गांधीजी के विचारों को आत्मसात करना दोनों ही अलग अलग बात है, सरकार छल और दिखावा न करते हुए गाँधी जी के विचारों को आत्मसात करें। वास्तव में यदि छत्तीसगढ़ सरकार गांधी जी के विचारों को अपनाना चाहती है तो प्रदेश में ततकाल प्रभाव से पूर्ण शराबबन्दी की घोषणा करें। आगे नेता अमर गोस्वामी ने कहा यदि सरकार जल्द ही शराबबंदी नहीं करती है तो जोगी कांग्रेसी सड़क से लेकर सदन तक शराबबंदी की लड़ाई लड़ेंगे।
जय छत्तीसगढ़

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजीत जोगी युवा मोर्चा के लोकसभा अध्यक्ष अमर गोस्वामी, लोकसभा उपाध्यक्ष करण साहू, लोकसभा महासचिव पंकज परतेती,योगी भाई, लाल दास साहू, मंथिर पाल,ललित कुंजाम,त्रिभुवन मंडावी आदि जोगी कांग्रेसी उपस्थित थे।
अमर गोस्वामी
(लोकसभा अध्यक्ष)
अजीत जोगी युवा मोर्चा राजनांदगांव
जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)