स्वदेशी जागरण मंच रायगढ़ ने मनाया ..लोगो को जागरूक किया

स्वदेशी जागरण मंच रायगढ़ ने मनाया स्वदेशी सप्ताह स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा चलाए जा रहे स्वदेशी सप्ताह के अंतर्गत रायगढ़ रेल्वे स्टेशन के समीप स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं नें रायगढ़ आटो चालको को स्वदेशी का महत्व समझाया, स्वदेशी विदेशी वस्तुओं की सूचि भी वितरित की और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने तथा विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार की शपथ भी दिलाई । इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अभिषेक शर्मा , प्रचार विभाग प्रमुख शांतनु दूबे , कार्यालय प्रमुख संदीप मिश्रा , तथा रायगढ़ आटो चालक संघ के हेम लाल साहू , धनेश्वर महंत , जीतू पटेल , विजय कश्यप , संतोष साहू , मोहम्मद अलाउद्दीन , विक्की , अवधेश कुशवाहा , अजय चंद्रवंशी आदि उपस्थित रहे ।